15 दिन में दूसरी बार अमित शाह आज आएंगे MP:भोपाल में प्रमुख ने?

15 दिन में दूसरी बार अमित शाह आज आएंगे MP:भोपाल में प्रमुख ने?
The national president of the Bhartiya Janta Party (BJP) Amit Shah addresses the media prior to a rally as part of the election campaign in Kolkata, on April 22, 2019. (Photo by Debajyoti Chakraborty/NurPhoto via Getty Images)

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जमीनी स्तर पर तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिन में दूसरी बार आज भोपाल आएंगे। आज की बैठक में अमित शाह चुनावी रणनीति के नए टास्क सेट करके जाएंगे।

बीजेपी ऑफिस में होने वाली इस बैठक में शाह के साथ मप्र के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित तमाम सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।

इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए जारी होंगी समितियों की लिस्ट

मध्यप्रदेश में भाजपा जिन समितियों का गठन करने जा रही है, उनमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस काम के लिए सात नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है। बीजेपी संगठन द्वारा बनाई जा रही समितियों की सूची 27 जुलाई को जारी हो सकती है।

चुनाव प्रबंधन कार्यालय शुरू, अब वॉर रूम की तैयारी

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ऊपरी मंजिल पर चुनाव प्रबंधन कार्यालय शुरू हो चुका है। बीजेपी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, शिवप्रकाश सहित तमाम नेताओं की मौजूदगी में इसका विधि विधान से पूजन कर शुभारंभ किया था। बीजेपी जल्द ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित बंसल वन की बिल्डिंग में अपना इलेक्शन वॉर रूम तैयार करेगी। इस बिल्डिंग में मीडिया, आईटी जैसे दफ्तर संचालित किए जा सकते हैं।

ऐसा है अमित शाह के भोपाल दौरे का कार्यक्रम

26 जुलाई
शाम- 7:40 भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
7:45 एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस के लिए रवाना होंगे।
रात 8:00 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे।