वंदे भारत ट्रेन में बुकिंग शुरू, चेयर कार का 1085 और एग्‍जीक?

अजमेर. राजस्‍थान से भी सेमी हाई-स्‍पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. तमाम तरह की तैयारियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 12 अप्रैल को इसे हरी झंडी दिखाई. आम लोगों के लिए अजमेर जंक्‍शन-दिल्‍ली कैंट वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन की सेवा 13 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अजमेर-दिल्‍ली वंदे भारत ट्रेन में दो तरह के कोच होंगे. एक एसी चेयर कार और दूसरा एग्‍जीक्‍यूटिव चेयर कार. दो श्रेणी के कोच का किराया भी तय हो गया है. इस ट्रेन से यात्रा करने के इच्‍छुक यात्री रेलवे टिकट काउंटर से ऑफलाइन और IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकटें कटवा सकते हैं.

एसी चेयर कार का किराया 1085 रुपये तय किया गया है, जबकि एग्‍जीक्‍यूटिव चेयर कार कके लिए 2075 रुपये चुकाने होंगे. ऑनलाइन बुकिंग कराने पर अन्‍य शुल्‍क अलग से देने होंगे. अजमेर-दिल्‍ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का रूट भी तय किया जा चुका है. प्रीमियम सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन अजमेर से चलेगी और जयपुर, अलवर, गुरुग्राम होते हुए दिल्‍ली कैंट रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचेगी. राजस्‍थान वासियों को लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन की सेवाएं शुरू होने का इंतजार था. अब उनका यह इंतजार समाप्‍त हो गया है. वे अब 13 अप्रैल से वंदे भारत सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.

स्‍टेशनों पर ठहराव और रूट
अजमेर-दिल्‍ली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बुधवार को इसका परिचालन नहीं होगा. अजमेर से यह ट्रेन सुबह 6:20 बजे रवाना होगी और 7:50 बजे जयपुर रेलवे जंक्‍शन पहुंचेगी. यहां यह ट्रेन 5 मिनट तक ठहरते हुए 7:55 बजे रवाना होगी. जयपुर के बाद वंदे भारत सीधे अलवर में रुकेगी. अलवर में इसके आगमन का समय 9:35 मिनट है. दो मिनट के स्‍टॉपेज के बाद ट्रेन सुबह 9:37 बजे रवाना होगी. उसके बाद वंदे भारत सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन 11:15 बजे गुरुग्राम पहुंचेगी और 11:17 बजे रवाना होगी. गुरुग्राम के बाद इस ट्रेन का ठहराव सीधे दिल्‍ली कैंट है. यहां यह ट्रेन सुबह 11:35 बजे पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत ट्रेन दिल्‍ली कैंट से शाम 6:40 बजे रवाना होगी और 6:51 पर यह गुरुग्राम पहुंचेगी. दो मिटन के ठहराव के बाद यहां से रवाना होगी. इसके बाद वंदे भारत ट्रेन देर शाम 8:17 बजे अलवर पहुंचेगी और 8:19 बजे यहां से रवाना होगी. वापसी में जयपुर पहुंचने का समय 10:05 बजे है. वंदे भारत ट्रेन रात में 11:55 बजे अजमेर पहुंच जाएगी.

कम समय में तय होगी मंजिल
वंदे भारत सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन के चलने से अजमेर से दिल्‍ली या फिर जयपुर से दिल्‍ली पहले के मुकाबले समय में पहुंचा जा सकेगा. इससे यात्री समय की बचत कर सकेंगे. बता दें कि लंबे समय से जयपुर और दिल्‍ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी. अब जाकर राजस्‍थान वासियों की हसरत पूरी होने जा रही है. अजमेर-दिल्‍ली वाया जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 13 अप्रैल 2023 से नियमित तौर पर सेवा में आ जाएगी. सिर्फ बुधवार को इसका परिचालन नहीं होगा. इस दिन ट्रेन का मेंटेनेंस कार्य होगा.