
बोर्ड परीक्षाओं के कथित पेपर लीक होने का मामला, अब माशिमं
भोपाल, दोपहर मेट्रो माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं के बीच लगातार कथित पेपर लीक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में मण्डल परीक्षाओं के कथित प्रश्नपत्र टेलीग्राम चैनल्स पर लीक होने का मामला भी सामने आया है। जिसके बाद मामले में जांच के लिए मंडल द्वारा परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय समिति गठित की गई है।
माशिमं ने कहा है कि जांच के बाद समिति की रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मंडल ने विद्यार्थियों से अपील है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा टेलीग्राम अथवा सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से प्रश्न पत्र लीक होने संबंधी भ्रामक जानकारियों से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें।
फर्जी लिंक बंद कराने पुलिस को लिखा
इसके साथ ही मंडल ने पूर्व में टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से तैयार की गई लिंक को बंद करने तथा संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस उपायुक्त, अपराध भोपाल, म.प्र. को शिकायत करते हुए एफ. आई. आर भी दर्ज कराई है।
ABVP ने किया प्रदर्शन कर जताया विरोध
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कथित पेपर लीक के विरोध में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं ) पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की और कार्रवाई की मांग करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। भोपाल महानगर मंत्री प्रभाकर मिश्रा ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि अगर इस विषय की गंभीरता से जांच एवं दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में प्रत्येक जिलों में इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।