हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर अड़े धीरेंद्र शास्त्री

इधर छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत के हिन्दुओं से अर्जी भी लगाई. शास्त्री ने दावा किया है सनातन धर्म एक अरब 98 करोड़ 56 लाख 58 हजार 110 साल पुराना है.

संविधान को बदलने की कही बात
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब तक भारत के संविधान में 125 बार संशोधन हो चुके हैं. संविधान में एक बार और संशोधन होगा और इस बार 126वीं संशोधन भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए होगा. उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हम अपने भगवान हनुमान से अर्जी लगा चुके हैं.