
आज भी तेवर दिखाएगी गर्मी खरगोन राजस्थान से भी ज्यादा गर्?
MP का खरगोन राजस्थान-गुजरात से भी गर्म:ग्वालियर, खरगोन, धार, रतलाम, गुना, भिंड-मुरैना में आज लू चलेगी; कल हल्की बारिश
भोपाल
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। खासकर मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड खूब तप रहे हैं। खरगोन में तो पारा 46 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि भोपाल-ग्वालियर में पारा 43 डिग्री के पार है। रविवार को खरगोन राजस्थान-गुजरात के शहरों से भी गर्म रहा। कहीं भी पारा खरगोन के बराबर 44.8 डिग्री तक नहीं पहुंचा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार को भी गर्मी तेवर दिखाएगी। ग्वालियर, खरगोन, धार, रतलाम, गुना, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में हीट वेव यानी लू चलने के आसार है। कल, मंगलवार से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 से 20 मई के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोप) के एक्टिव होने से प्रदेश के ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी जगहों पर हल्के बादल रहेंगे, लेकिन गर्मी तेवर तीखे ही रहेंगे।
राजस्थान-गुजरात के शहरों से भी गर्म रहा खरगोन
रविवार को खरगोन में पारा 44.8 डिग्री पर पहुंच गया। राजस्थान और गुजरात के शहरों में इतना तापमान नहीं रहा। राजस्थान के भीलवाड़ा, जैसलमेर, कोटा और गुजरात के अहमदाबाद में जरूर तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंचा। खरगोन में 13 मई को पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था। इस कारण राजस्थान के जैसरमेर के साथ खरगोन देश का सबसे गर्म और दुनिया का चौथा सबसे गर्म शहर रहा था। 14 मई को भी खरगोन गर्म रहा।