
कश्मीर में G20 मीटिंग:चीन समेत 5 देश हिस्सा नहीं ले रहे;
एक्टर राम चरण ने डेलिगेट्स के साथ नाटू-नाटू पर डांस किया
श्रीनगर
कश्मीर के श्रीनगर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक में चीन समेत 5 देश चीन, सऊदी अरब, तुर्किये, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं, समिट के लिए श्रीनगर पहुंचे अन्य विदेशी डेलिगेट्स का एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियों ने इनका स्वागत किया।
इस बीच मीटिंग में पहुंचे एक्टर राम चरण तेजा ने कहा- कश्मीर में कुछ जादू है। मैं 1986 से यहां कई बार आ चुका हूं। मेरे पिता फिल्मों की शूटिंग के लिए गुलमर्ग और सोनमर्ग आया करते थे। मैं खूद एक शूटिंग के लिए 2016 में यहां आया था। इसके बाद उन्होंने डेलिगेट्स के साथ अपनी फिल्म RRR की मशहूर गाने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस किया।