
चंबल में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडि?
:भिंड में सिंध नदी किनारे बीहड़ में उतरा, सेना के अधिकारी मौके पर
भिंड
भिंड में सोमवार सुबह एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हेलिकॉप्टर नयागांव थाना इलाके के जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में उतरा। SP मनीष खत्री ने बताया कि नयागांव और उमरी थाने से पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है।
हेलिकॉप्टर जखमौली के ग्यासिंह भदौरिया के खेत में सेफ लैंड हुआ है। यह बीहड़ इलाका है। पायलट और इसमें सवार सैनिक सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में ग्वालियर से एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को हटा दिया।