जीमेल में भी ब्लूटिक

ट्विटर और इंस्टाग्राम की तर्ज पर अब जीमेल (Gmail) की तरफ से भी ब्लू टिक सर्विस शुरू कर दी गई है। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) कंपनी का कहना है कि इससे इस बात को आसानी से पहचान की जा सकेगी कि लोगों को ईमेल सही यूजर से मिल रहा है, या नहीं। कंपनी के मुताबिक इसका मकसद यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाना है। गूगल ने बताया कि इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। जिन यूजर्स और कंपनियों ने ब्रैंड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आइडेंटिफ‍िकेशन (BIMI) फीचर को अपनाया हुआ है, उन्हें खुद-ब-खुद ये टिक मिल जाएगा।

किनको मिलेगी सुविधा?
गूगल की ‘चेकमार्क आइकन’ सुव‍िधा उन सभी ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध है,