नगरीय निकायों में एकदिवसीय पौधरोपण अभियान

नगरीय निकायों में एकदिवसीय पौधरोपण अभियान

प्रदेश
में स्वच्छ सर्वेक्षण.2023 की
तैयारियों के परिप्रेक्ष्य
में संचालित मुख्यमंत्री शहरी
स्वच्छता संकल्प महाभियान की
निरंतरता में मंगलवार को
प्रदेश के नगरीय निकायों में
एकदिवसीय पौधरोपण अभियान
चलाकर 20 हजार से अधिक पौधे लगाये
गये। इस अभियान में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों,
वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने
पौधे रोपित किए। सौंदर्यीकरण
एवं पौधारोपण अभियान निकायों
के एफएसटीपी, कंपोस्टिंग,
निर्माण एवं अपशिष्ट और
मटेरियल रिकवरी इकाइयों के
आसपास की भूमि पर क्रियान्वित
किया गया। उल्लेखनीय है कि इस
अवसर पर निकायों की सभी इकाइयों
में साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण
कार्य भी किया गया।