नाथ बोले- अगले 6 माह आपकी निष्ठा की परीक्षा

Community-verified icon

भोपाल, मप्र कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल में जोरदार प्रदर्शन कर अपने तेवरों का इजहार किया। मप्र सरकार व केंद्र की नीतियों के खिलाफ इस घेराव- पैदल मार्च में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित प्रदेश भर से कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। रोशनपुरा चौराहे के पहले ही कांग्रेसजनों को रोक लिया गया, जहां राजभवन के अधिकारियों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों सहित अन्य मुद्दों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया।

कमलनाथ ने कहा कि जिन्होंने 18-20 साल तक कांग्रेस का झंडा उठाया, उनकी निष्ठा उन्हें यहां खींचकर लायी है, जिन्होंने मुझे बल और शक्ति दी। उन्होंने कहा कि यहां कोई पुरस्कार नहीं मिल रहा कोई ठेका नहीं मिल रहा कोई कमीशन नहीं मिल रही, यह तो आपकी निष्ठा है जो आपको यहां पर खींच कर लाई है, और सबसे बड़ी परीक्षा अगले छह महीनों में आपकी निष्ठा की है। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर आप सबने अपनी कमर कस ली तो हमें कोई नहीं रोक सकता, यह कांग्रेस के भविष्य की बात नहीं है, किसी उम्मीदवार के भविष्य की बात नहीं है, यह मध्यप्रदेश के भविष्य की बात है कि कैसा मध्य प्रदेश हम चाहते हैं।

नाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, हमारा भटकता हुआ नौजवान दुखी है, किसान खाद-बीज के लिए भटक रहा है, हमारा छोटा व्यापारी परेशान है, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है, आज सब वर्ग परेशान हैं। आपका कर्तव्य है, आपकी जिम्मेदारी है कि आप सब मिलकर मध्यप्रदेश को सही पटरी पर लाएं और आगे आने वाली पीढ़ियों को हम ऐसा मध्यप्रदेश दे, जो देश में एक उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि आपको अपना सिर नहीं झुकाना है, छाती ठोक कर कहे कि 15 महीनों में कांग्रेस ने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया और प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने की शुरूआत की। लेकिन कुछ जयचंदों से मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर शिवराज सिंह ने पीछे के दरवाजे से तिकड़मबाजी कर हमारी सरकार गिरा दी।

इस सभा को जे. पी. अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीयमंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, मीनाक्षी नटराजन, अजयसिंह राहुल भैया, मुकेश नायक, पी. सी. शर्मा, जीतू पटवारी, महेन्द्र जोशी, शोभा ओझा, अभय दुबे, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष योगेश यादव, विभा पटेल, विक्रांत भूरिया और आशुतोष चौकसे ने भी संबोधित किया।