
फिजी-पलाऊ ने मोदी को अपने देश का सर्वोच्च अवॉर्ड
पोर्ट मोरेस्बी
पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपब्लिक ऑफ पलाउ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप ने इकबाल अवॉर्ड से सम्मानित किया ।
पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-ऑपरेशन यानी FIPIC की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान रिपब्लिक ऑफ पलाऊ और फिजी ने उन्हें अपने देश का सर्वोच्च अवॉर्ड दिया है। पलाऊ ने पीएम को इबाकल अवॉर्ड तो फिजी ने ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द फिजी’ का सम्मान दिया है। मोदी ने FIPIC के तहत इन लीडर्स से मुलाकात की।
इससे पहले FIPIC की बैठक में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप ने कहा, ‘भारत ग्लोबल साउथ यानी विकासशील और गरीब देशों का लीडर है। हम सभी विकसित देशों के पावर प्ले के शिकार हैं’। वहीं, कल जेम्स मारेप ने पीएम मोदी का स्वागत उनके पैर छूकर किया था