बिपरजॉय कल गुजरात तट से टकराएगा:गुजरात-मुंबई में भारी बा?

, अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों को हटाया गया

पोरबंदर/द्वारका/कच्छ17 मिनट पहले
गुजरात के मांडवी में तट पर तेज हवाएं चल रही हैं और हाई टाइड के चलते ऊंची लहरें उठ रही हैं। – Dainik Bhaskar
गुजरात के मांडवी में तट पर तेज हवाएं चल रही हैं और हाई टाइड के चलते ऊंची लहरें उठ रही हैं।
अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय के गुजरात से टकराने में सिर्फ एक दिन बाकी है। 15 जून की शाम तक यह कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसके चलते बुधवार को गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

तेज हवाओं और ऊंची लहरों के चलते अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है। IMD ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेजा है। इलाके में NDRF की 18 टीमें तैनात हैं।