
मध्यप्रदेश:प्रदेश में नर्सिंग परीक्षा पर लगी रोक रहेगी ब
सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 12 मई को
मध्यप्रदेश नर्सिंग परीक्षा पर रोक बरकरार रहेगी। सुप्रीम कोर्ट में बीती 28 अप्रैल को एसएलपी (स्पेशल परमिशन पिटीशन) दायर कर नर्सिंग परीक्षाओं पर ग्वालियर हाईकोर्ट की रोक के अंतरिम आदेश को चैलेंज किया गया था। इसके जरिए आदेश पर स्टे की अपील की गई थी। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मामले में सुनवाई के दौरान ग्वालियर हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्टे देने से इनकार किया है।