
मुख्यमंत्री शहरी अधो-संरचना विकास योजना में 332 करोड़ स्वीक

मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
शहरों के विकास के लिये की गई
विभिन्न घोषणाओं को पूरा करने
के लिये मुख्यमंत्री अधो-संरचना
विकास योजना-चतुर्थ चरण में 332
करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये
हैं। स्वीकृत राशि से 299 नगरीय
निकायों की 308 परियोजनाओं को
पूरा किया जाएगा।
नगरीय
विकास एवं आवास मंत्री श्री
भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि
स्वीकृत राशि से 29 घोषणाओं के
तहत कराये जाने वाले विकास
कार्यों में अशोक नगर को
स्मार्ट सिटी बनाने के लिये 25
करोड़, कटनी नदी पुल के दोनों ओर
एवं कटाये घाट में रिवर फ्रंट
विकास के लिये 6 करोड़, बड़वानी शहर
में सड़कों चौड़ीकरण और वेंडर
मार्केट के लिये 3 करोड़ 50 लाख
रूपये, प्रत्येक नगर पंचायत को
विकास कार्यो के लिये 2-2 करोड़,
शिवपुरी की थीम रोड की
सौन्दर्यीकरण के लिये 8 करोड़ 50
लाख, नगर निगम भोपाल में वार्ड 80
से 85 तक को विकास कार्यों के
लिये 15 करोड़, गुफा मंदिर प्रांगण
में नाले का निर्माण एवं अन्य
कार्यों के लिये 5 करोड़, छोला
हनुमान जी के मंदिर का
जीर्णोद्धार एवं कॉरिडोर
निर्माण के लिये 6 करोड़,
ब्यौहारी को मिनी स्मार्ट सिटी
बनाने के लिये 20 करोड़, नगर परिषद
चित्रकूट में कांक्रीट रोड एवं
नाली निर्माण के लिये 25 करोड़ और 30
करोड़ रूपये की लागत से किये
जाने वाले चित्रकूट में
विभिन्न निर्माण एवं अन्य
विकास कार्य शामिल हैं।