
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती गिरिजा देवी को दी श्रद

मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना,
जिला सागर, निवासी श्रीमती
गिरिजा देवी के निधन पर शोक
व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि
दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान
ने कहा कि 121 वर्ष की आयु में
दिवंगत श्रीमती गिरिजा देवी
आयकर दाता थी साथ ही एक सजग
मतदाता भी थी। उनके पति स्व.
सिद्धनाथ तिवारी स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
श्रीमती गिरिजा देवी की आत्मा
की शांति के लिए ईश्वर से
प्रार्थना की है।