
शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत
सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 63,115 पर खुला, इसके 30 शेयरों में से 18 में तेजी
मुंबई. आज यानी बुधवार (14 जून) को शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 63,115 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में 28 अंकों की तेजी रही, ये 18,744 पर ओपन हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 82.28 पर खुला है। कल यानी 13 जून को रुपया 82.38/डॉलर पर बंद हुआ था। ब्रेंट क्रूड करीब 3.3% चढ़कर 74 डॉलर और WTI क्रूड भी 67 डॉलर के पार होकर कारोबार कर रहा है