
सतना जिले के अमरपाटन में सिंचाई रकबे में लगातार वृद्धि

पिछड़ा
वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
श्री रामखेलावन पटेल ने बताया
है कि राज्य शासन ने सतना जिले
के अमरपाटन क्षेत्र के ग्राम
अमझर में गिदुरहाई बांध टैंक
सिंचाई परियोजना के लिये 8 करोड़
37 लाख रूपये की प्रशासकीय
स्वीकृति प्रदान की है।
इस
सिंचाई परियोजना से आसपास के
ग्रामों के किसानों की लगभग 250
हेक्टेयर भूमि में सिंचाई
सुविधा बढ़ेगी। राज्य मंत्री ने
निर्माण एजेंसी को मंजूर कार्य
नियत समय में गुणवत्ता के साथ
पूरा किये जाने के निर्देश भी
दिये।
राज्य
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 16
जुलाई से विकास पर्व के दौरान
ग्रामीण क्षेत्र के समग्र
विकास के लिये लगातार निर्माण
कार्यों का भूमि-पूजन और
लोकार्पण किया जा रहा है।