
मध्य प्रदेश के 12 आईपीएस अधिकारियों की पहली तबादला सूची जा
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की खबरों पर मोहर लगना शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों की पहली तबादला सूची जारी हो गई है. अभी एक और सूची का इंतजार हो रहा है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले होना है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने 12 अधिकारियों की सूची जारी कर दी है इसमें एडीजी, आईजी, डीआईजी रैंक के अधिकारी शामिल है. इस सूची के बाद अभी पुलिस IPS अधीक्षकों की स्थानांतरण सूची आना शेष है. गृह विभाग की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा में नई पदस्थापना की गई है. इसी तरह जी अखोते सेमा को पुलिस विभाग पुलिस मुख्यालय में एडीजी जेल के रूप में नवीन पदस्थापना दी गई है. आईपीएस अनिल कुमार को एडीजी आईएसएफ के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईपीएस मकरंद देउसकर को पुलिस कमिश्नर भोपाल से स्थानांतरित कर पुलिस कमिश्नर इंदौर बनाया गया है. एडीजी विवेक शर्मा को पुलिस मुख्यालय में योजना का प्रभार दिया गया है. आईपीएस दीपिका सूरी को आईजी होशंगाबाद से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. इसी तरह आईपीएस प्रमोद वर्मा को पुलिस मुख्यालय से आई जी सागर बनाया गया है. आईपीएस अभय सिंह का आईजी अभी सूची पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति पुलिस मुख्यालय से आईजी भोपाल (देहात) का आना बाकी है. विधानसभा चुनाव होने की वजह से सरकार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी राय मशविरा कर रही है.
इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर बदले
प्रभार दिया गया है पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र को पुलिस कमिश्नर भोपाल बनाकर भेजा गया है. आईजी सागर आईपीएस अनुराग को आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है. आईजी देहात भोपाल इरशाद वली को आईजी होशंगाबाद बनाया गया है. इसी तरह रतलाम डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना को आईजी चंबल जोन, मुरैना भेजा गया एडीजी योगेश मुदगल को पुलिस मुख्यालय में ही है.