जयवर्धन बोले- हर महीने आएं मोदी

भोपाल। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने भी छिंदवाडा आए, तब भी छिंदवाड़ा पर कमलनाथ काही राज रहेगा। वहां के प्रत्येक व्यक्ति से कमलनाथ का पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंध हैं। यही वजह है कि छिंदवाड़ा देश का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सभी विधायक एक ही पार्टी के हैं। जयवर्धन सिंह ने आज राघोगढ़ में कहा कि जल्द ही जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता के घर पहुंची पुलिस, नजरबंद !
भोपाल
। मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के घर आज पुलिस दल पहुंच गया। कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि संगीता को  गिरफ्तार करने की तैयारी हो रही है। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के समय हो रही है। पुलिस ने कार्रवाई की वजह नहीं बताई। ज्ञात हो कि संगीता शर्मा का निवास उसी मार्ग पर हैं जहां से प्रधानमंत्री लौटने वाले हैं। इस मामले में पुलिस अफसर चुप हैं, लेकिन माना जा रहा है प्रधानमंत्री के मार्ग में किसी संभावित अव्यवस्था को रोकने यह कदम उठाया गया है।