
केजरी-मान ने मप्र में चुनाव अभियान की शुरुआत की
भोपाल, मप्र में आठ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ताकत दिखाने का इरादा आज जता दिया । भेल के दशहरा मैदान पर दिल्ली के सीएम व आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान सभा कर रहे हैं। इससे भाजपा व कांग्रेस के समीकरण बिखरने का भी अंदेशा है।
पार्टी के राष्ट्रीय संदीप पाठक और आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह जून करीब एक महीने से मप्र में ही डेरा डाले हुए हैं। संदीप पाठक प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर आज भोपाल की सभा के लिए आमंत्रित कर चुके हैं। आप नेताओं का दावा है कि आज के कार्यक्रम में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के कई नेता और पदाधिकारी आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेंगे।
दरअसल पार्टी ने पिछले साल हुए नगरीय निकाय के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। सिंगरौली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को मेयर बनाने में कामयाबी हासिल की थी। रानी के मेयर बनने से आम आदमी पार्टी उत्साहित है। सिंगरौली के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रदेश भर में 52 पार्षद जीते थे।
नगरीय निकाय के चुनाव में आप को 6.3 वोट मिले थे। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आप के 10 जिला पंचायत सदस्य, 27 जनपद पंचायत सदस्य और 118 सरपंच चुनाव जीते थे।