
मस्तक पर चंदन का तिलक और गुलाब की पंखुड़ियों से सजी एक शाम

भोपाल ।मध्यप्रदेश प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह भोपाल के शिवाजी नगर स्थित मुख्यालय पर संपन्न हुआ, इसमें राजधानी के पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों ने चंदन का तिलक लगाकर और गुलाब की पंखुड़ियों से एक दूसरे का अभिवादन किया ।गीत संगीत से सजी इस शाम में ड्रायफ्रूट की ठंडाई और मालवा के व्यंजनों का आनंद भी सभी ने लिया। इस अनूठे और अद्भुत होली मिलन समारोह की पूरे वर्ष प्रतीक्षा रहती है, यह आयोजन प्रदेश में अपनी तरह का एक अभिनव अयोजन होता है। मध्य प्रदेश के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं वेबसाइट से जुड़े पत्रकार तथा जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त एवं वर्तमान अधिकारियों ने बड़ी संख्या में इस आयोजन में शिरकत की।
मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार 8 वर्षों से यह आयोजन हो रहा है जिसमें प्रतिवर्ष पत्रकारों की संख्या बढ़ती है और आयोजन यादगार रहता है । इस होली मिलन समारोह में किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त रंग और गुलाल का प्रयोग नही होता है और ना ही किसी तरह का हुड़दंग ।बेहद शालीन तरीके से प्रत्येक आगंतुक व्यक्ति को स्टेज पर बिठाकर चंदन का तिलक लगा कर गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात की जाती है, जिससे वह सम्मानित होकर अभिभूत होता है। आयोजन की सफलता में प्रेस क्लब की टीम पूरे एक माह से जुटी रहती है।
आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश शर्मा, पंकज पाठक, नितिन वर्मा, सुधीर दीक्षित,मनीष त्रिपाठी,सुनील साल्वे, हरिमोहन मोदी, राम मोहन चौकसे, संजय सोनी,बृजेश द्विवेदी,जेपी कौशल,प्रकाश साकल्ले, राधेश्याम अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, रश्मि अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, दामोदर राजावत सहित बड़ी संख्या में जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड एवं वर्तमान अधिकारी, उद्योग विभाग ,वित्त विभाग एवं पुलिस महकमे के अफसर उपस्थित थे।