
सोलन शहर में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र खुला
सोलन शहर में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र खुला
केंद्र के खुलने से आमजन को 8 से तक 8 बजे तक बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
NEWS Himachal
सोलन 16 मार्च, 2023
आज राजगढ़ रोड में एसबीआई की मुख्य शाखा से लिंक्ड ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत हुई। केंद्र का शुभारंभ एसबीआई , आरबीओ सोलन के क्षेत्रीय प्रबन्धक जवाहर कौल ने की। इस अवसर पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चंद्र भानू भागरा एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबन्धक एसके सिन्हा, RB0 से प्रबन्धक (एफआई) सतीश शर्मा, उप प्रबंधक नरेश पवार व सहायक प्रबन्धक मुनीश कुमार उपस्थित रहे। इन अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक जवाहर कौल ने बताया कि इस केंद्र के खुलने से आमजन को 8 से तक 8 बजे तक बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी । ताकि ग्राहक सेवा सुचारू रूप से चलती रहे। आमजन को सभी आवश्यक सेवाएं मसलन खाता खुलवाना, जमा व निकासी, पासबुक प्रिंटिंग इसे अपडेट करवाना, एटीएम कार्ड जारी करना व सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ना । ग्राहक सेवा केंद्र मे लोगों को सभी योजनाओं के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। संचालक ने जनता से अपील की बैंक द्वारा खोली गए ग्राहक सेवा केंद्र में इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ये तत्पर रहेंगे व बैंक की दी गई सभी सुविधाओं को वो जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगो से अपील कि इस ग्राहक सेवा केंद्र में जरूर आए।