"सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वुमन हिमाचल प्रदेश" की मासिक बै?

“सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वुमन हिमाचल प्रदेश” की मासिक बैठक शोघी में हुई सम्पन: कश्यप


                  “सोसायटी” के सदस्यों ने लिया निर्णय, 8 अप्रैल को होगा जरनल हाउस: सावित्री कश्यप


 

NEWS Himachal

शिमला/शोघी 20 मार्च, 2023

 
“सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वुमन हिमाचल प्रदेश” की मासिक बैठक आज जिला शिमला के शोघी के होटल 13 माइलेज मैं आयोजित की गई | बैठक की अध्यक्षता”सोसायटी” की उपाध्यक्ष साधना बर्मन की अध्यक्षता में की गई |

उप समितियों को जरनल हॉउस में त्रैमासिक रिपोर्ट के साथ देनी होगी उपस्थिति: साधना बर्मन


बैठक में प्रदेश सचिव सावित्री कश्यप, मुख्य सलाहकार निर्मला ठाकुर, सह सचिव उमा शांडिल, कोषाध्यक्ष विमला वर्मा, सदस्य शालू शर्मा, भारती नेगी, बिंदी संधू, नारायणी ठाकुर, पूनम ठाकुर, ममता ठाकुर, मीडिया प्रभारी मंजू कश्यप उपस्थित रही | बैठक में उपाध्यक्ष साधना वर्मन व प्रदेश सचिव सावित्री कश्यप मुख्य मुद्दों पर चर्चा की शुरुवात की | बैठक में उपस्थित सोसाइटी की सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया की सोसायटी के उन सभी सदस्य की लिस्ट बनाई जाए जो सोसाइटी के लिए कार्य कर रहे हैं | वही सोसाइटी मैं यह निर्णय लिया गया कि अप्रैल माह में सोसाइटी का जनरल हाउस रखा जाए, जिसमें उप समितियों को आदेश भी जारी किया गया की जनरल हाउस में सभी का आना अनिवार्य होगा व जिसमें वह अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट को साथ लेकर आएं | उपस्थित सोसायटी के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया की अप्रैल माह में जो जरनल हाउस होगा, उसकी तिथि 8 तारीख को होना निश्चित किया गया है |