रंजिश के चलते मुख्यमार्ग पर बना डाली गौशाला, रास्ता आमजन ?

रंजिश के चलते मुख्यमार्ग पर बना डाली गौशाला, रास्ता आमजन के लिए बाँधित


                    तहसीलदार नौहराधार जाएंगे, स्थिति का जायजा लेने मौके पर: एसडीएम

NEWS Himachal

संगड़ाह/चाढ़ना 04 अप्रैल, 2023

 
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब 30 वर्षों से चल रहे चाढ़ना सुंदरघाट मार्ग 32 किलोमीटर, को शिवपुर में गांव के एक गुट ने भवाई व शिवपुर गांव के साथ शिया नामक स्थान पर बंद कर दिया है। सड़क के बीचों बीच पत्थर की दीवारों से यहां गऊशाला बना दी गई। इन लोगों का कहना है की पहले गांव के एक दूसरे धड़े ने एक खास समुदाय की बस्ती की तरफ जाने वाली दो किलोमीटर सड़क को बंद किया था। उस मार्ग में भी गौशाला बना दी है, और यह मामला विधानसभा चुनाव के आस पास का है। इसके जवाब में आज उसी बस्ती के करीब 70 लोगों ने भी चाड़ना संदरघाट मार्ग 32 किलोमीटर को बंद कर इस मुख्य मार्ग में भी गौशाला बना दी है। अब यहां वाहनों का आना जाना बिल्कुल बंद हो चुका है। गांव में स्थिति तनाव पूर्ण है। इस मार्ग पर चार निजी एवं एक सरकारी बस सहित करीब 100 से ज्यादा वाहन इस मार्ग पर एक दिन में चलते है। यह मार्ग बंद होने से करीब 14 ग्राम पंचायतों से भी अधिक लोगों को सड़क मार्ग से संबंधित सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा तथा सड़क पर बनी गौशाला के दोनो तरफ वाहनों की कतारें भी नजर आ रही है। उधर एसडीएम पच्छाद संजीव धीमान जिनके पास संगडाह एडीएम कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार है, ने बताया की मोका पर तहसीलदार नोहराधार को भेजेंगे ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके ।