पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म की बताई ये पहचान, तेजी स

भोपाल। छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राह पर ही अब सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा भी चल पड़े हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा भी अब व्यास पीठ से सनातन पर प्रवचन देने से नहीं चूक रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को सनातन होने की पहचान बता रहे हैं.

सनातन धर्म की बताई ये पहचान
वायरल वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा कहते नजर आ रहे हैं कि सनातन की कैसे पहचान करें. उन्होंने बताया, सनातन धर्म की निशानी कैसे पहचानी जा सकती है तो हमने उनको एक ही बात कही. घर के एक बच्चे को भगवान के नहलाने का जल बर्तन में दे दो और उससे जल को कहीं डालकर आने को कह दो. सनातन धर्म की पहचान होती है कि बच्चा भगवान को नहलाने वाले जल को सीधे जाकर तुलसी के क्यारे में डाल देता है. वहीं दूसरी और कपड़े धोने के पानी को उस बच्चे को बर्तन में डालकर दे दो और कह दो कि जा इसके डालकर आ, वह बच्चा सीधे उस पानी को सड़क पर फेंकेगा, इससे सनातन धर्म की पहचान हो जाएगी.