
मप्र में सियासत सुर्ख : अशोकनगर के भाजपा नेताओं ने थामा का
कमजोर इलाकों में सेंधमारी भी बनेगी दोनों दलों का सहारा
मप्र में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रतिपक्ष कांग्रेस ने चुनाव के पहले सेंधमारी की कोशिशें भी छेड़ दी हैं। अंदरखाने इसे लेकर बकायदा ‘काम’ चल रहा है। माना जा रहा है कि भाजपा इस वक्त कांग्रेस के कुछ ऐसे नेताओं को चुनाव के पहले अपने पाले में शामिल करने के लिये फोकस कर रही है जो कांग्रेस को लेकर खिन्न हैं या भविष्य को लेकर आशंकित हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी चंबल व ग्वालियर संभाग में ऐसे नेताओं पर फोकस किया है जो भाजपा से पाला बदल सकते हैं। इनमें सिंधिया के कई समर्थक भी शामिल बताए जाते हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा और कांग्रेस की नजर अपने कमजोर क्षेत्र में एक- दूसरे के विधायकों पर भी है। भाजपा छिदवाड़ा अंचल और विंध्य में इसे लेकर काफी सक्रिय व सतर्क भी है। उल्लेखनीय है कि व्यापक दलबदल के चलते ही भाजपा तीन साल पहले सत्ता में आ गई थी और कांग्रेस की सरकार पंद्रह महीने में ही गिर गई थी। हालांकि कांग्रेस और भाजना की ओर से खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है। लेकिन दबी जुबान नेताओं का कहना है कि जैसे जैसे समय आगे बढ़ेगा कई चौंकाने वाले नाम दलबदल करेंगे
अशोकनगर में भाजपा को झटका
ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभावक्षेत्र में शामिल अशोकनगर की राजनीति नई हलचल हो रही है। इसमें भाजपा को झटका लगा है। भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय देशराज सिंह यादव के पुत्र यादवेंद्र सिंह आज कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं। वे सुबह सैकड़ों समर्थकों के साथ सदस्यता लेने भोपाल रवाना हुए। राव यादवेंद्र सिंह ने बताया कि जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आए हैं तब से उनकी व उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों की लगातार उपेक्षा हो रही है। उनका कहना है कि लगातार वह 2 साल से अपने और अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा झेलते चले आ रहे हैं । यादवेंद्र के पिता देशराज तीन बार भाजपा के विधायक रहे हैं और दो बार भाजपा ने उन्हें सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ाया था। तब सिंधिया कांग्रेस में थे।
शाह के बाद मोदी आएंगे
उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल आ सकते हैं। बताया जाता है कि यहां सेना से संबंधित बैठक प्रस्तावित है। जानकारों का कहना है कि बैठक में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले 31 मार्च को आ सकते हैं। इस बैठक में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है। हालांकि मोदी के दौरे को लेकर अभी असमंजस है।
सीएम हाउस में बनी रूपरेखा
सीएम हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक में सरकार के तीन साल के जश्न की रूपरेखा तय हुई। सरकार की तीसरी वर्षगांठ को भाजपा पूरे प्रदेश में उत्सव के रूप में मनाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम • मिश्रा ने बताया कि इसमें 23 अप्रैल तक के कार्यक्रम तय किए हैं। शुरुआत कल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ पंचायत से होगी। 24 तारीख को रोजगार दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। 27 मार्च को एमएसएमई विभाग के अंतर्गत 572 करोड़ रुपए जारी होंगे। भाजपा चुनाव अभियान की शुरूआत 25 मार्च को छिदवाड़ा से कर रही है। इस दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मार्च को भोपाल में पार्टी के नए सर्वसुविधायुक्त कार्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। नया कार्यालय भवन एक लाख वर्गफीट में बनेगा। पदाधिकारी निवास ‘समर्पण’ और कर्मचारी आवास ‘सहयोग’ नए भवन के अंग होंगे। नए भवन में 1005 की क्षमता वाला आडीटोरियम भी होगा।