
WTC फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच आज से
:कंगारुओं ने इंग्लैंड में 176 मैच खेले, 54 जीते; भारत 68 में से सिर्फ 9 जीता
लंदन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दोपहर 3:00 बजे से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर होगा, जिसका टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। इंग्लैंड में दोनों ही टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इंग्लैंड में 176 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उसे महज 31% मुकाबलों में हार मिली। वहीं, टीम इंडिया ने यहां 68 मैच खेले और केवल 9 ही जीते हैं। मैदान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ओवल पर 38 टेस्ट में सिर्फ 7 जीते हैं यानी 14% मुकाबले जीते। इंडिया ने यहां 14 मुकाबले खेले और सिर्फ 2 में जीत हासिल की है।
ओवल में भारत का सबसे यादगार पल भी- इस मैदान पर 1971 में खेले गए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। कप्तानी अजित वाडेकर कर रहे थे और लेग स्पिनर चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यह पहली बार था, जब भारत ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया, आजादी के 24 साल बाद।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, इंग्लैंड में रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच कंडीशन, वेदर रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे।